Domain बेचकर पैसा कैसे कमाते हैं? | Domain Selling Business Idea

आज के समय पर आपने न्यूज़ में बहुत बार देखा होगा की बहुत सी ऐसीखबर आती है जिसमें लिखा होता है कि डोमेन बेचकर एक इंसान ने इतने करोड रुपए कमाई इतने लख रुपए कमाए

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डोमेन क्या होते हैं और इसको बेच के आप कैसे पैसे कमा सकते हैं और इस बिजनेस में कैसे क्या चीज काम करती हैं सर कुछ डिटेल्स में जानेंगे

और यह बिजनेस आइडिया काफी अच्छा है जिसको आप कहीं भी कर सकते हो आप घर से भी कर सकते हो या आप कहीं और घूम रहे हो ट्रेवल कर सकते हो वहां से भी कर सकते हो बस इसमें आपको अपने दिमाग को जितना आप दौड़ा सकते हैंउतना डिपेंड करता है किसी यह आपकी सोच पर निर्भर है पूरा-पूरा बिजनेस

तो सबसे पहले जानते हैं डोमेन होता क्या है फिर इसके बिजनेस के बारे में जानेंगे क्योंकि अगर आपको डोमेन का ही नहीं पता होगा मैं आपको बिजनेस के बारे में पहले बता दूं तो आपको समझ में नहीं आएगाकोई करना कैसे हैं 

डोमेन क्या होता है?

किसी भी वेबसाइट का नाम जो आप पढ़ते हैं वह डोमेन होता हैजैसे आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं तो हमारी वेबसाइट का नाम है SuccesTalk.in और यही नाम एक डोमिन कहलाता है जिससे वेबसाइट की पहचान होती है जो वेबसाइट का नाम होता है वही डोमेन होता है 

किसी भी डोमेन कोएक इंसान ही परचेस कर सकता है जब तक कि वह एक्सपायर ना हो जाएऔर यह डोमेन डोमेन रजिस्ट्री से आपको परचेस करने रहते हैं जो कि हम आपको आगे बताएंगे

डोमेन कितने प्रकार के होते हैं?

आपने बहुत वेबसाइट देखी होगी जिसमें डॉट कॉम लिखा होता है डॉट नेट लिखा होता है “.org” लिखा होता है या फिर “.in” लिखा होता है यह सभी भिन्न-भिन्न प्रकार के डोमेन के प्रकार होते हैं जिनको हम “TLD” बोलते हैं

एक इंसान कितने डोमेन ले सकता है?

एक इंसान चाहे जितने डोमेन ले सकता है लेकिन अगर किसी इंसान ने “Example.com” बुक कर लिया है यानी की खरीद लिया है तो जब तक वह इंसान डोमेन बेचेगा नहीं या जब तक यहडोमेन अपने आप एक्सपायर नहीं होगा तब तक इस से डोमेन को कोई नहीं खरीद सकता 

हालांकि अगर आपको इसका प्रकार चेंज करना है यानी की “tld”चेंज करनी है तो आप कर सकते हैं जैसे किसी के पास “Example.com” तो आप “Example.in” | “Example.net ” या कोई औ रनाम का या TLD चेंज करके डोमेन को खरीद सकते हैं 

आशा करता हूं अब आपके यहां तक समझ में आ गया होगा कि डोमेन नेम क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं आपको एक अच्छा आईडिया लग गया होगा

तो चलिए अब बात करते हैं डोमेन के बिजनेस के बारे में की डोमेन नेम को बेचकर आप कैसे पैसे कमा सकते हो उसकी जानकारी मैं आपके साथ शेयर कर देता हूं 

डोमेन बेचकर पैसा कैसे कमाई?

देखो डोमेन लेना पूरे आपके दिमाग के ऊपर निर्भर है कि आप कितना ज्यादा सोच लेते हैं और कितना दिमाग आप लगा लेते हैं कि भविष्य में उसे नाम की क्या कीमत रहने वाली है उसे हिसाब से आप अगर डोमेन खरीदने हैं तो आपको अच्छा खासा पैसा मिलने वाला है अगर आप किसी भी ऐसा नाम से डोमेन ले लेते हैं जिसकी कोई वैल्यू ही नहीं है तो आपको कोई फायदा नहीं होगा आपका नुकसान ही होने वाला है 

अब मैं आपको बिजनेस आइडिया के बारे में बता देता हूं मान लीजिए आपके दिमाग में कोई अच्छा नाम आता है और और उसे नाम को आप डोमेन प्रोवाइड (Godaddy, BigRock) के पास जाते हैं  और उसे नाम को सर्च करते हैं और अगर इस नाम से .com | .in | .net मिल जाता है तो आप खरीद लेते हैं

और आपको पूरा भरोसा हैकि भविष्य में इस नाम की वैल्यू बढ़ाने वाली हैतो आप उसे डोमेन में इन्वेस्ट कर देते हैंफिर जैसे ही कोई भी कंपनी या कोई स्टार्टअप और से नाम को सर्च करता हैतो देखते हैं कि यह डोमेन आपके पास है और जितना अपने प्राइस सेट कर रखा है फिर वह कंपनी आपसे कांटेक्ट करती है और एक निश्चित प्राइस में आपसे डोमेन खरीद लेती है 

अब जब नया डोमेन खरीदने जाते हैंतो आपको 5 से $10 में 1 साल के लिए डोमेन मिलता है और अगर आप अगली साल Renewal करते हैं तो आपको 10 से $15 में Renewal हो जाता है 

अब अगर किसी अच्छे डोमेन नेम को आप होल्ड करते हैंतो आपकी बहुत ज्यादा चांसेस है कि कोई अच्छा स्टार्टअप या कोई कंपनी आती है 

जो आपके डोमेन को Buy कर लेता है जिससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट होता है हालांकि इसके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपका जो नाम है वह काफी ज्यादा अच्छा होयह सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि जितना अच्छा नाम होगा उतना ज्यादा चांस है कि आपका डोमेन जल्दी बिकेगा और आप जल्दी पैसे कमाएंगे 

डोमेन Names को खरीदे कैसे?

Domain खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Domain को सोचना होगा की आपको किस नाम से डोमेन लेना है उसके बाद आपको जाना है डोमेन प्रोवाइडर जैसे की (Godaddy, BigRock) या कोई और कंपनी आप गूगल कर सकते हैं

बहुत सारे डोमेन प्रोवाइड आपको मिल जाएंगे जो की अलग-अलग दामों में आपको डोमेन प्रोवाइड करते हैं बस आपको अपना नाम डालना है और और बस आपको पेमेंट करके डोमेन को अपने अकाउंट में ले लेना है 

आशा करता हूं आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आ गया होगा और अगर आपको कोई और भी डाउट है तो आप हमें बता सकते हैं हम आपका डाउट क्लियर करने की कोशिश करेंगे 

Scroll to Top